आजमगढ़:जिले में मकर संक्रांति का त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा. हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोग पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पतंगों की दुकान पर बड़ी संख्या में ग्राहक पतंग उड़ाने के लिए पतंगे खरीद रहे हैं. इस वर्ष सबसे खास बात यह है कि इस बार बाजार में बिकने वाली पतंगों में सबसे ज्यादा मोदी पतंगों की मांग है.
आजमगढ़: पतंग बाजार पर भी छाए नरेंद्र मोदी, बाजार में सबसे ज्यादा है डिमांड - मोदी पतंगों की डिमांड
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मकर संक्रांति के त्योहार पर मोदी की तस्वीरों के पतंगों की डिमांड की जा रही है. इस वर्ष इस तरह की पतंगे बाजार में आकर्षक का केंद्र बनी हुई है.
मोदी के पतंगों की हो रही डिमांड
मोदी की पतंगों की है डिमांड
- जिले के पतंग व्यवसाय छेदी मद्धेशिया का कहना है कि हर वर्ष पतंग व्यवसाय का ट्रेंड बदलता है.
- ग्राहक कार्टून, छोटा भीम, अभिनेताओं, अभिनेत्रियों वाली पतंग की डिमांड करते हैं.
- इस वर्ष सबसे खास बात यह है कि इस बार सबसे ज्यादा डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीरों वाली पतंग की है.
- हर वर्ग के लोग नरेंद्र मोदी के तस्वीरों वाली पतंग की मांग कर रहे हैं.
- किसी-किसी पतंगों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह की भी तस्वीरें लगी हुई है.
- इस तरह की पतंगे बाजार में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़ की संस्कृति को देखना है तो पधारें लखनऊ