आजमगढ़:पिछले तीन दिनों से अनवरत जारी बरसात से किसानों के चेहरे पर मुस्कान तो आ गई, लेकिन आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों के घरों में पानी घुसने के साथ जनपद की सभी नदी नाले उफान पर हैं.
आजमगढ़: किसी को सुख, किसी को दुख दे रही है ये बारिश
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश एक तरफ किसानों के लिए तोहफा बन गई है. तो वहीं दूसरी तरफ निचले इलाकों में जल भराव के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
लगातार तीन दिन से हो रही बारिश.
इसे भी पढ़ें:दो दिन से लगातार हो रही बारिश, सांसद जनसंपर्क कार्यालय के बाहर भरा पानी
घरों में पानी घुसने से लोग परेशान
- लगातार बारिश से लोगों के घरों में पानी भर गया है.
- निचले मोहल्लों में जलभराव के कारण लोगो के घरों में पानी घुस गया है.
- लोग अपने घरों से बाल्टी और मोटरों के सहारे पानी निकालने में लगे हुए हैं.
- कामकाज करने वाले लोग कमरभर पानी से होकर काम पर होने को मजबूर हैं.
- लगातार हों रही तेज बरसात से को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल कॉलेज की छुट्टी कर दी है.