आजमगढ़: ईद के दिन ईदगाह पर सैकड़ों नमाजियों की भीड़ जमा हुआ करती थी. सभी इकट्ठे होकर ईद की नमाज अदा किया करते थे. इस बार कोरोना के चलते यह ईदगाह सूनी पड़ी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते सभी लोगों को घरों में ही नमाज अदा करने को कहा गया, जिसमें सभी का सहयोग मिला है.
आजमगढ़: लॉकडाउन के चलते ईद पर ईदगाह रही सूनी, लोगों ने घर पर पढ़ी नमाज
यूपी के आजमगढ़ में लॉकडाउन के चलते ईद पर ईदगाह सूनी नजर आई. लोगों ने अपने-अपने घरों से नमाज अदा की है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लोगों से घरों पर रहकर ही नमाज अदा करने की अपील की गई थी, जिसमें सभी का योगदान मिला है.
ईद के दिन लॉकडाउन के चलते सभी लोगों ने अपने-अपने घरों पर ईद की नमाज अदा की. लोगों ने कहा ऐसा कभी नहीं हुआ कि ईद के दिन लोगों ने सामूहिक रूप से ईदगाहों पर नमाज अदा न की हो. मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि इन दिनों पूरी दुनिया में जो महामारी फैली हुई है वह चिंताजनक है. लोगों ने कहा हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि इस बीमारी से जल्द छुटकारा मिले.
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते ईद के त्योहार पर सभी से ईदगाह पर नमाज न अदा करने का आग्रह पहले ही किया जा चुका था. सभी का बहुत अच्छा सहयोग मिला है. कहीं से भी किसी तरह की भीड़ इकट्ठी नहीं हुई.