आजमगढ़ः सोमवार को जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को लेने से इनकार करते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मामला संज्ञान में आने के बाद अस्पताल के अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए.
ऑक्सीजन की कमी की वजह से युवक की मौत
सोमवार को जिले के सगड़ी क्षेत्र के रहने वाले शाखु का एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. मंगलवार देर शाम उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मौत का कारण अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी बताया.
ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत. मृतक के परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि मंगलवार दोपहर तक मरीज सही था. थोड़ी देर बाद मरीज की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने डॉक्टर को इसकी सूचना दी, लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर नहीं आया और ऑक्सीजन की कमी की वजह से उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-बहराइच: सड़क हादसे में एक की मौत, 6 लोग घायल
मरीज की हालत थी क्रिटिकल
मामले पर अस्पताल के अधीक्षक एस.के.जी सिंह का कहना है कि एक्सीडेंट की वजह से मरीज की हालत क्रिटिकल थी. मंगलवार दोपहर बाद मरीज की तबीयत कुछ खराब हुई, जिसके बाद उसे इंजेक्शन लगाया गया और उसकी मौत हो गई. साथ ही अधीक्षक ने अस्पताल में ऑक्सीजन का मौजूद होना बताया. उन्होंने यह भी कहा कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है.
अधीक्षक का कहना है कि ऑक्सीजन की वॉल नहीं खोली गई थी. हो सकता है इस कारण से भी मरीज की मौत हुई हो. मामले की जांच के लिए 2 डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.