आजमगढ़:जनपद से जिला अस्पताल में धनउगाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी धनउगाही के चक्कर में अस्पताल के कर्मचारी मरीजों और तीमारदारों से दुर्व्यवहार भी करते हैं. ऐसा ही ताजा मामला आजमगढ़ जिले से सामने आया है. जहां अस्पताल में भर्ती एक मरीज का आरोप है कि ऑपरेशन के नाम पर उससे 5 हजार रुपये की मांग की गई, लेकिन जब पैसे नहीं मिले तो चिकित्सक ऑपरेशन करने से मना कर दिया. साथ ही मरीज और तीमारदारों के साथ मारपीट भी की.
अहिरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर की रहनी वाली किरण पांडेय को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां परिजनों का आरोप है कि शाम करीब 4 बजे अस्पताल के डॉक्टर ने प्रसूता को ऑपरेशन के लिए बुलाया. इस दौरान डॉक्टर के साथ खड़े एक अन्य व्यक्ति ने महिला के परिजनों से 5 हजार रुपये की मांग की. जहां परिजनों की तरफ से पैसे न देने पर डॉक्टर नाराज हो गए और पीड़ित महिला के हाथ में लगे ग्लूकोस ड्रिप को उठाकर फेंक दिया और भाग जाने को कहा.