उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ का महिला अस्पताल सवालों के घेरे में, मरीजों ने लगाया धनउगाही का आरोप - सीएमएस डॉ. मंजू लता सिंह

आजमगढ़ जिले में अस्पताल में धन उगाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जहां अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने डॉक्टर पर ऑपरेशन के नाम पर 5 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है.

महिला अस्पताल
महिला अस्पताल

By

Published : Dec 16, 2021, 12:33 PM IST

आजमगढ़:जनपद से जिला अस्पताल में धनउगाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी धनउगाही के चक्कर में अस्पताल के कर्मचारी मरीजों और तीमारदारों से दुर्व्यवहार भी करते हैं. ऐसा ही ताजा मामला आजमगढ़ जिले से सामने आया है. जहां अस्पताल में भर्ती एक मरीज का आरोप है कि ऑपरेशन के नाम पर उससे 5 हजार रुपये की मांग की गई, लेकिन जब पैसे नहीं मिले तो चिकित्सक ऑपरेशन करने से मना कर दिया. साथ ही मरीज और तीमारदारों के साथ मारपीट भी की.

अहिरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर की रहनी वाली किरण पांडेय को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां परिजनों का आरोप है कि शाम करीब 4 बजे अस्पताल के डॉक्टर ने प्रसूता को ऑपरेशन के लिए बुलाया. इस दौरान डॉक्टर के साथ खड़े एक अन्य व्यक्ति ने महिला के परिजनों से 5 हजार रुपये की मांग की. जहां परिजनों की तरफ से पैसे न देने पर डॉक्टर नाराज हो गए और पीड़ित महिला के हाथ में लगे ग्लूकोस ड्रिप को उठाकर फेंक दिया और भाग जाने को कहा.

जानकारी देती सीएमएस डॉ. मंजू लता सिंह.

इस दौरान जब परिजन घटना का वीडियो बनाने लगे तो अस्पताल कर्मचारी उनके साथ हाथापाई करने पर उतारू हो गए. वहीं, विवाद बढ़ता देख आसपास के लोग जमा हो गए और किसी तरह मामले को शांत करवाया. महिला के पति आकाश पांडे ने बताया कि पहली डिलीवरी भी इसी अस्पताल में हुई थी. दूसरी डिलीवरी के लिए यहां आए हैं, लेकिन डॉक्टर बदसलूकी कर रहे हैं.

सीएमएस डॉ. मंजू लता सिंह ने बताया कि अस्पताल में दवा, ऑपरेशन सब कुछ निशुल्क है. अगर कहीं से भी धनउगाही की शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-कोरोना मरीज की मौत पर हंगामा, फायरिंग के बाद मृतक के परिजनों पर दर्ज हुई FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details