आजमगढ़: पूरे पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन इस ठंड को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. जनपद के बस अड्डे और महिला अस्पताल सहित कई प्रमुख चौराहों पर अभी तक अलाव नहीं जल रहे हैं. इसके कारण यात्रियों और अस्पताल के तीमारदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: होली त्रिनिटी चर्च में नाट्य कार्यक्रम के जरिए जीसस क्राइस्ट के बारे में दी जानकारी
ठंड के कारण यात्री हुए परेशानईटीवी भारत ने देर रात जनपद के बस स्टैंड और महिला अस्पताल सहित कई चौराहों पर पाया कि यहां पर अलाव नदारद है. बस की तलाश कर रहे यात्री मनीराम ने बताया कि सारे यात्री दूर से चलकर आ रहे हैं. प्रशासन की तरफ से कोई अलाव नहीं जलाया गया है और हम लोगों को ठंड के कारण ठिठुरना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने अलाव जलवाया होता तो थोड़ा राहत जरूर मिलती.