उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: अलाव न जलाने पर DM हुए सख्त, कहा- होगी कड़ी कार्रवाई - अलाव न जलने से यात्री हुए परेशान

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बस अड्डों पर अलाव न जलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि निर्देश दिए जाने के बावजूद भी अगर अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं तो उसके प्रति सख्त कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
ठंड में ठिठुर रहे है यात्री

By

Published : Dec 25, 2019, 2:58 PM IST

आजमगढ़: पूरे पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन इस ठंड को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. जनपद के बस अड्डे और महिला अस्पताल सहित कई प्रमुख चौराहों पर अभी तक अलाव नहीं जल रहे हैं. इसके कारण यात्रियों और अस्पताल के तीमारदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: होली त्रिनिटी चर्च में नाट्य कार्यक्रम के जरिए जीसस क्राइस्ट के बारे में दी जानकारी

ठंड के कारण यात्री हुए परेशान
ईटीवी भारत ने देर रात जनपद के बस स्टैंड और महिला अस्पताल सहित कई चौराहों पर पाया कि यहां पर अलाव नदारद है. बस की तलाश कर रहे यात्री मनीराम ने बताया कि सारे यात्री दूर से चलकर आ रहे हैं. प्रशासन की तरफ से कोई अलाव नहीं जलाया गया है और हम लोगों को ठंड के कारण ठिठुरना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने अलाव जलवाया होता तो थोड़ा राहत जरूर मिलती.

कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे यात्री
वहीं यात्री मोहम्मद राशिद का कहना है कि दिसंबर के कड़ाके की ठंड में प्रशासन की तरफ से अलाव का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. पूरे बस अड्डे पर कहीं पर भी अलाव नहीं जल रहा है, जिसके कारण यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

जानिए क्या कहा जिलाधिकारी ने
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जनपद में अलाव जलाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इसकी जांच करूंगा. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details