आजमगढ़ः कोहरा शुरू होते ही रेलवे विभाग ने दो दिसंबर से 28 फरवरी तक कैफियात और उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया है. इसमें दिल्ली से आजमगढ़ आने वाली प्रत्येक बुधवार-शनिवार और आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली गुरुवार और रविवार को निरस्त रहेगी. इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
इससे विभाग को प्रतिदिन करीब छह लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा. उधर, छपरा से चलकर फर्रुखाबाद को जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस को भी दो दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है. कैफियात के निरस्त रहने की तिथि 12226 दिल्ली से आजमगढ़ आने वाली कैफियात एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार और शनिवार यानि 4,08, 11, 15,18,22,25 और 29 दिसंबर को निरस्त की गई है. वहीं 01, 05, 08,12, 15,19,22,26 और 29 जनवरी और 2,05,09,12,15,19,22 और 26 फरवरी को दिल्ली से निरस्त रहेगी. इसी तरह 12225 आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार और रविवार यानी 02, 05,09, 12,16,19,23,26 और 30 दिसंबर और 02,06,09,13,16,20,23,27 और 30 जनवरी और 03,06,10,13,17,20,24 और 27 फरवरी को आजमगढ़ से निरस्त की गई है.