आजमगढ़:जिले के बरदह थाना क्षेत्र में एक युवती का शव नदी में मिला. युवती के शव की पहचान हो गई है. बताया जा रहा है कि युवती की हत्या उसके मां-बाप ने प्रेमी से करवाई थी और शव को नदी में फेंक दिया था. रविवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आजमगढ़: मां-बाप ने प्रेमी से करवाई थी बेटी की हत्या - दंपति ने की बेटी की हत्या
यूपी के आजमगढ़ जिले में दंपति ने अपनी बेटी के प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने युवती की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बंधवा महादेव के पास बेसो नदी में दो दिन पूर्व एक युवती का शव मिला था. रविवार को पुलिस ने शव की पहचान गुंजा पुत्री रामअचल निवासी पिछौरा थाना बरदह के रूप में की. विवेचना के दौरान पुलिस को हत्या के साक्ष्य मिलने पर रविवार को मृतका के पिता रामअचल पुत्र फूलचंद, रामपत्ती पत्नी रामअचल व प्रेमी चंदू पुत्र बृजवासी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में प्रेमी चंदू ने बताया कि वह मृतका से दो वर्षों से प्रेम करता था. 6 अगस्त को युवती ने उसे घर बुलाया और भाग चलने की बात कहने लगी. आरोपी प्रेमी ने बताया कि मैंने उसे समझाया कि हम एक ही गांव के हैं, ऐसा नहीं कर सकते हैं. इस पर वह चीखने-चिल्लाने लगी और हाथापाई करने लगी. इस पर मुझे भी गुस्सा आ गया और मैंने उसका मुंह व गला दबा दिया.
आरोपी ने बताया कि इसी बीच उसके मां और पिता भी आ गए. उन्होंने कहा कि मार डालो किसी की बात नहीं मानती है. दूसरी जगह शादी भी तय कर दी है फिर भी तुम्हारे चक्कर में पड़ी है. गला और मुंह दबने से वह अधमरी हो गई तो उसे लेकर हम सरकारी अस्पताल बरदह पहुंचे, जहां से उसे जौनपुर रेफर कर दिया गया. जौनपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसके बाद हम सभी ने मिलकर उसे एक पटिया पर सुला कर तीन साड़ी और रस्सी से बांध कर बंधवा महादेव के पास बेसो नदी में फेंक दिया.