आजमगढ़:जिले केतरवां थाना क्षेत्र के कानूनगो गांव निवासी मुन्ना पांडेय का पट्टीदारों से विवाद चल रहा है. मुन्ना पांडेय शुक्रवार सुबह घर के पास खाली भूमि पर मिट्टी पाट रहा था. इसी दौरान मौके पर पहुंचे पट्टीदारों ने भूमि को विवादित बताते हुए इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया.
कहासुनी के दौरान ही विपक्षियों ने फायर कर दिया और गोली मुन्ना पांडेय के पुत्र चंद्रबली पांडेय पीएसी जवान को लग गई. जब तक उसे लोग अस्पताल ले जाते रास्ते में उसकी मौत हो गई. मारपीट के दौरान दो लोग घायल हो गए. पीएसी जवान की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.