आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों ने कब्रिस्तान की दीवार और गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इलाके में तनाव को देखते हुए पीएसी की तैनाती की गई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. एसपी ग्रामीण ने तुरंत दीवार निर्माण कराने का निर्देश दिया है.
जानें पूरा मामला
- मामला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर नेवादा गांव का है.
- ग्राम प्रधान गांव के मुख्य द्वार पर गेट का निर्माण करा रहे थे.
- बुधवार रात को कुछ अराजक तत्वों ने कब्रिस्तान की दीवार गिरा दी.
- सुबह घटना की जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए.
- सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया.
- सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है.
- पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय गान गाया.
- एसपी ग्रामीण ने तुरंत दीवार का निर्माण कराने का निर्देश दिया है.