उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों में सेवा से निकाले जाने का डर, कैसे चलेगा घर - Outsourcing contract workers fear to be taken out from job

आजमगढ़ जिले के अस्पताल में तैनात आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों की सेवाएं एक नवंबर से बंद करने के पर कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है. कर्मचारियों कि मांग है कि उन्हें फिर से रखा जाए, जिससे उनके परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न न होने पाए.

आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों में सेवा से निकाले जाने का डर, कैसे चलेगा घर

By

Published : Oct 31, 2019, 1:58 PM IST

आजमगढ़: जिला अस्पताल में तैनात आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों की सेवाएं एक नवंबर से बंद करने और उन्हें अस्पताल नहीं आने की सूचना देने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. कर्मचारियों का कहना है कि इससे उनके परिवार भुखमरी का शिकार हो जाएंगे और वे सड़क पर आ जाएंगे.

आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों को सेवा से निकाले जाने का डर.
2 माह का दिया गया था एक्सटेंशन
2015 में टीएनएन कंपनी के माध्यम से आजमगढ़ मंडलीय जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती की गई थी. जिसमें टेक्निशियन, स्टाफ नर्स, कलर्क जैसे पद शामिल थे. दो माह पूर्व भी इनको निकालने का प्रयास हुआ था, लेकिन स्टाफ की कमी देखते हुए इन्हें 2 माह का एक्सटेंशन दिया गया था. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें फिर से रखा जाए, जिससे उनके परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न न होने पाए.

2015 से कार्य कर रहे हैं. दो दिन पूर्व सभी संविदा कर्मचारियों को यह सूचना मिली कि उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है, उन्हें 1 नवम्बर से आने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में हम बेरोजगार हो जाएंगे और परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. हमने योगी सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों के काम के समय को बढ़ाया जाए, नहीं तो हम सभी एक बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे.
- पंकज, आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details