आजमगढ़ः एनडीए की सहयोगी अपना दल ने विजय संकल्प सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के इंटर कॉलेज रामनगर कुकरौछी में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्यक्रम में शिरकत की. जैसे ही मुख्य अतिथि का आगमन हुआ पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर उनका भव्य स्वागत किया.
इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को उनके गठबंधन में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने की सलाह पर धन्यवाद. उन्होंने कहा कि यूपी में हमारा भारतीय जनता पार्टी से 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में गठबंधन था और आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी की नजर उन विधानसभा सीटों पर है, जहां-जहां हम जितने की स्थिति में हैं उनमें से सगड़ी भी शामिल है. 69,000 शिक्षकों की भर्ती में नियमों की अवहेलना पर मचे बवाल पर कहा कि इसमें आरक्षण के नियमों की अनदेखी की गई है उनकी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बात हुई है जल्द ही इसका समाधान होगा.