आजमगढ़: जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में मुंबई से लौटे एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार को क्वारंटाइन करा दिया है. इस मामले में सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने जानकारी दी है.
आजमगढ़ में एक और मिला कोरोना संक्रमित, मुंबई से लौटा था युवक - कोरोना वायरस खबर
आजमगढ़ जिले में गुरुवार को एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार परिजनों को क्वारंटाइन करा दिया गया है. वहीं जिले में अब 2 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जियापुर गांव निवासी एक युवक मुंबई से लौटा था और युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्ति के परिजनों व संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है.
बता दें कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हो गई है. इससे पूर्व भी एक व्यक्ति दिल्ली के आजाद नगर सब्जी मंडी से छुपकर परिवार के साथ आजमगढ़ आया था और कोरोना पॉजिटिव निकला. दोनों मरीजों को जिले के चक्रपाणपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट करा दिया गया है.