उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

यूपी के आजमगढ़ जिले स्थित मुबारकपुर में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 8 हो गई है.

azamgarh news
मुख्य चिकित्साधिकारी

By

Published : Apr 25, 2020, 9:46 AM IST

आजमगढ़ःजनपद में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव युवक मुबारकपुर के चक सिकटी का रहने वाला है. उसे चक्रपानपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि मुबारकपुर के चक सिकटी में रहने वाला यह युवक जमातियों के परिवार से ही है. रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. आजमगढ़ में कोरोना वायरस मरीजोंं की संख्या 8 हो गई है, जबकि इनमें से तीनों की रिपोर्ट निगेटिव भी आ चुकी है. जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या पांच है. इसके साथ ही इस 14 वर्षीय किशोर के साथ शेल्टर होम में रह रहे चार अन्य लड़कों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

बता दे कि आजमगढ़ जिले में हॉटस्पॉट जोन बनाए गए मुबारकपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिला प्रशासन ने इस पूरे इलाके को सील किया हुआ है. स्वास्थ्य सेवाओं व प्रशासन के अलावा 3 किलोमीटर की परिधि में किसी के भी जाने-आने की अनुमति नहीं है. ऐसे में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details