आजमगढ़ः जनपद में एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर हड़कंप मच गया. यह महिला जनपद के मुबारकपुर के चक सिक्टी की रहने वाली एक महिला है. जो तबलीगी जमात से आए जमातियों की पड़ोसी बताई जा रही है.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने एक और संक्रमित मरीज की पुष्टि करते हुए कहा कि, जनपद के मुबारकपुर से 200 से अधिक सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. रविवार को 123 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें से एक महिला की रिपार्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है.
आजमगढ़ जिले में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव जिलाधिकारी ने बताया कि मुबारकपुर के चक सिक्टी क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया. इसके बाद से लगातार पूरे क्षेत्र में सर्वे का काम जारी है. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 4 हो गई हैं.
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि, यदि कोई भी व्यक्ति तबलीगी जमात में शामिल व्यक्ति के संपर्क में आया है, तो उसे सामने आना चाहिए और अपनी जांच करानी चाहिए, जिससे जनपद में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित न हो पाए.