आजमगढ़ : जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना संपन्न होने के साथ ही हिंसा का भी दौर शुरू हो गया. बरदह थाना क्षेत्र के इशहकपुर गांव में पंचायत चुनाव 2010 में हुई हार का बदला लेने के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पक्ष के फैज ने पूर्व ग्राम प्रधान रामअवध राजभर के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज हायर सेंटर में चल रहा है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
क्या है पूरा मामला ?
वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में गांव के ही रामअवध राजभर ने फैज को हरा दिया था. इसके बाद से ही दोनों के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी. इस वर्ष (2021) सम्पन्न हुए चुनाव में रामअवध को फैज ने अपना एक कैंडिडेट खड़ा कर चुनाव हरा दिया. आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद से फैज पक्ष लगातार रामअवध को धमका रहा था. इसी बीच मंगलवार की शाम फैज पक्ष के करीब 12 लोगों ने रामअवध के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इससे पूरा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा.
इसे भी पढे़ं-जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस का हुआ सफाया
घायलों को हायर सेंटर रेफर किया