उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी घायल

यूपी के आजमगढ़ में वाहनों की चेंकिंग के दौरान देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी सहित तीन बदमाश घायल हो गए हैं. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल.

By

Published : Jan 13, 2020, 10:09 AM IST

आजमगढ़:जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ तीन मुठभेड़ में गैंग के सरगना समेत दो बदमाश घायल हो गए और एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार की देर शाम पुलिस के संयुक्त आपरेशन में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कलीचाबाद में 25 हजार का इनामी बदमाश जिउत राजभर घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए.

25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल.
  • देवगांव, गंभीरपुर और बरदह थाने की पुलिस वाहनों की चेंकिंग कर रही थी.
  • देवगांव कोतवाली क्षेत्र में एक वाहन पर सवार तीन लोगों को रोकने का इशारा किया तो वे रुकने के बजाय पुलिस टीम फायरिंग कर भागने लगे.
  • इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया.
  • कलीचाबाद गांव के समीप मोड़ पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई.
  • बाइक पर सवार तीनों बदमाश नीचे गिरने के बाद भी पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहे.
  • इसके बाद पुलिस की जबावी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो बदमाश कोहरे फायदा उठाकर फरार हो गए.

घायल बदमाश की पहचान मेंहनगर थाना क्षेत्र के दुहूरू गांव निवासी 25 हजार के इनामी अपराधी जिउत राजभर रूप में हुई. पुलिस ने इसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया.

इसे भी पढे़ं- योगी कैबिनेट की बैठक आज, लखनऊ-नोएडा को मिल सकता है पुलिस कमिश्नर

इससे पहले पुलिस ने मुठभेड़ में शनिवार को लुटेरे गैंग के सरगना पचास हजार का इनामी पंकज सिंह घायल हो गया था, जबकि उसका एक साथी पकड़ा गया था. वही रविवार की सुबह पंकज सिंह के साथी विनोद राजभर को पुलिस ने मुठभेड़ घायल कर दिया, जबकि उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए और एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश पंकज सिंह गैंग का शातिर बदमाश है. इसके ऊपर भी आजमगढ़ और गाजीपुर कई मुकदमे दर्ज हैं.
-प्रो. त्रिवेणी सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details