उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बच्चों की लापरवाही से मासूम की मौत, दो गंभीर रुप से घायल - आजमगढ़ में बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बच्चों की लापरवाही से पिकअप की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए.

etv bharat
कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 29, 2019, 7:45 PM IST

आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर स्थित इस्लामपुरा मोहल्ले में शुक्रवार बच्चों की लापरवाही से एक पिकअप अनियंत्रित हो गई और इससे हुई दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. दुर्घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिकअप की चपेट में आने से मासूम की मौत.

बच्चों की लापरवाही से एक की मौत
घटना शुक्रवार दोपहर की है. जब बच्चों के चाचा मोहम्मद आरिफ प्रतिदिन की तरह अपनी पिकअप गाड़ी साफ कर रहे थे. उस पिकअप में चाबी लगी हुई थी, इसी बीच एक बच्चे ने गाड़ी स्टार्ट कर दी.

दो बच्चे गंभीर रुप से घायल
गाड़ी को आते देख मोहम्मद आरिफ ने घबराहट में गाड़ी को रोकने हेतु ब्रेक दबाना चाहा, लेकिन ब्रेक के स्थान पर उनका पैर एक्सिलेटर पर पड़ गया और अचानक गाड़ी आगे बढ़ गई, जिससे सात वर्षीय मोहम्मद जैन की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल बच्चों में 5 वर्ष अलक्मा और 12 वर्षीय हसन मोहम्मद का इलाज चिकित्सालय में चल रहा है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी पप्पू मलिक ने बताया कि रोज की तरह मोहम्मद आरिफ अपनी गाड़ी साफ कर रहे थे और इसी बीच बच्चों की नादानी के चलते हादसा हो गया.

इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: बस और ऑटो की भिड़ंत में 4 की मौत, 5 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details