उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - आज़मगढ़ खबर

यूपी में महिलाओं और बेटियों के साथ दरिंदगी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. यहीं नहीं आरोपी युवक उसका पड़ोसी ही है, जो किशोरी को लगातार डरा-धमका कर पिछले दस दिनों से दुष्कर्म कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etvbharat
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2020, 11:03 PM IST

आजमगढ़:यूपी में महिलाओं और बेटियों के साथ दरिंदगी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. यहीं नहीं आरोपी युवक उसका पड़ोसी ही है, जो किशोरी को लगातार डरा-धमका कर पिछले दस दिनों से दुष्कर्म कर रहा था. इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो आरोपी युवक के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी गई. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक दलित किशोरी को उसके पड़ोसी युवक ने डरा-धमका कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, साथ ही वह धमकी देकर उसके साथ दस दिनों तक दुष्कर्म करता रहा. किशोरी ने अनिल की करतूत को जब परिजनों को बताया तो उनके होश उड़ गए. जानकारी होने के बाद किशोरी के परिजनों ने अनिल के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चुनुगपुर तिराहे से वाहन का इंतजार कर रहे आरोपी अनिल गौतम को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को पीड़ित किशोरी के परिजन उनसे मिले थे. जिसमें प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिये गये थे. परिजनों ने पहले केवल छेड़छाड़ की तरहरीर दी थी, लेकिन बाद में दुष्कर्म की तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details