उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पूर्व सांसद रमाकांत यादव 6 अक्टूबर को ज्वाइन करेंगे सपा

कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद आजमगढ़ के पूर्व सांसद रमाकांत यादव सपा ज्वाइन करने जा रहे हैं. मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि खुद रमाकांत यादव ने की है.

पूर्व सांसद रमाकांत यादव

By

Published : Oct 3, 2019, 10:37 PM IST

आजमगढ़: जनपद के पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव 6 अक्टूबर को अपने पुराने घर समाजवादी पार्टी में वापस लौट रहे हैं. इस बात की पुष्टि स्वयं पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने मीडिया से बातचीत में की है.

फिर से सपा ज्वाइन करेंगे पूर्व सांसद रमाकांत यादव.
सपा में शामल होगें रमाकांत यादव
1984 से कांग्रेस पार्टी से अपना राजनीतिक कैरियर शुरू करने वाले पूर्व सांसद रमाकांत यादव आजमगढ़ से चार-चार बार विधायक और सांसद रह चुके हैं. लगभग सभी राजनीतिक दलों की परिक्रमा कर चुके रमाकांत यादव का समाजवादी पार्टी में यह पहला आगमन नहीं है. इससे पूर्व भी वह 90 के दशक में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे और मुलायम सिंह यादव के करीबियों में गिने जाते थे.
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद ने समाजवादी पार्टी में वापसी की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमारी ही नहीं पूरे प्रदेश के जनता की इच्छा है. जिस तरह से केंद्र और प्रदेश की सरकार में किसान और बेरोजगार परेशान हो रहा है. अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब और अधिक गरीब होता जा रहा है. हम लोगों का जनता से लगाव रहा है और जनता का समर्थन मिल रहा है. रमाकांत यादव ने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ के फिरंगी महल से था बापू का गहरा रिश्ता, यहीं से पड़ी थी खिलाफत आंदोलन की नींव

बताते चलें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ने वाले रमाकांत यादव ने 2019 में भी भाजपा से लड़ने का मन बनाया था. लेकिन भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में रमाकांत यादव के स्थान पर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव को आजमगढ़ से अपना प्रत्याशी बनाया. जिसके बाद नाराज होकर रमाकांत यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली और 2019 का लोकसभा चुनाव भदोही लोकसभा से लड़ा था. चुनाव में रमाकांत यादव अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए.


राजनीति में हाशिए पर चल रहे रमाकांत यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी में जुगत भिड़ानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबूआसिम आजमी ने रमाकांत यादव को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलवाया. जिसके बाद अखिलेश यादव ने 6 अक्टूबर रमाकांत यादव को समाजवादी पार्टी में शामिल करने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details