आजमगढ़: पंचायत चुनाव 2020 को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी तैयारियों में जुटी हुई है. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जिले की अतरौलिया विधानसभा में पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में पत्रकार मारा जा रहा है, सुरक्षाकर्मी मारे जा रहे हैं और एसपी गुंडा टैक्स मांग रहा है. उस प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. हाथरस की घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. मुख्यमंत्री काठ की पुतली हैं, उन्हें ब्यूरोक्रेट नचा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अपहरण कुटीर उद्योग बन गया है. कानून व्यवस्था सिर्फ सीएम योगी के जुबान पर है, लेकिन जमीन पर दिखाई नहीं दे रही है.