उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के आदेश के बावजूद गाड़ियों में अब भी लगा है 'उत्तर प्रदेश सरकार' का लोगो - गाड़ी से नहीं हटा यूपी सरकार

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वीवीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए अधिकारियों और मंत्रियों को अपनी गाड़ी से उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो हटाने का निर्देश दिया था. सीएम के इस आदेश का जिले के अधिकारियों पर कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है.

सीएम योगी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे अधिकारी.

By

Published : Jun 29, 2019, 11:41 PM IST

आजमगढ़:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में अधिकारी लगे हैं. अधिकारियों के निजी वाहन पर मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों के बावजूद अभी भी उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है.

सीएम योगी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे अधिकारी.

क्या ऐसे खत्म होगा वीवीआईपी कल्चर-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीवीआईपी कल्चर खत्म करने के आदेश के बाद मंत्रियों और अधिकारियों की गाड़ी से लाल बत्ती सहित तमाम सुविधाएं हटा ली गई थीं.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अपने निजी वाहन से उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ लोगो हटाने का निर्देश दिया था.
  • उन्होंने कहा था कि लोगो नहीं हटाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
  • सीएम के इस आदेश के बावजूद जिले के अधिकारियों पर इसका कोई असर नही हैं.
  • अधिकारियों ने अभी भी अपनी गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखवा रखा है.

उच्च न्यायालय का आदेश है कि कोई अपनी निजी गाड़ी पर सरकारी लोगो नही लिखवा सकता है. अभी आदेश जारी करवाता हूं. ऐसी गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.-डॉ. आरके चौधरी, एआरटीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details