उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मनाया गया 'अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस'

पूरे विश्व में 'अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस' के अवसर पर अस्पतालों में फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर आजमगढ़ के महिला अस्पताल में नर्सों ने इसे सेवा दिवस के रूप में मनाया.

international nurses day
international nurses day

By

Published : May 12, 2020, 9:18 PM IST

Updated : May 12, 2020, 9:42 PM IST

आजमगढ़: जनपद के महिला अस्पताल में महिला नर्सों ने 'अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस' को सेवा दिवस के रूप में मनाया. महिला अस्पताल में बड़ी संख्या में नर्सों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के सामने दीपक जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे बातचीत की.

कोरोना वॉरियर्स ने मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस.

ईटीवी भारत से बातचीत में महिला अस्पताल की वरिष्ठ नर्स स्मिता राय ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के बारे में बताते हुए कहा कि जब फ्रांस में महामारी फैली हुई थी और जब अस्पतालों में अंधेरा हो जाता था तो फ्लोरेंस नाइटिंगेल लैंप लेकर मरीजों का उपचार करने जाती थीं. आज जब पूरा देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है तो इन विपरीत परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को सेलिब्रेशन दिवस के रूप में मनाने के बजाय सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है.

हम लोग फ्लोरेंस नाइटिंगेल के पदचिन्हों पर चलते हुए उन्हीं तरह का कार्य करना चाहते हैं, जिससे हम लोग भी एक आदर्श प्रस्तुत कर सकें. वहीं नर्स छाया राय ने कहा कि जिस तरह से फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने विपरीत परिस्थिति में काम किया था, उसी तरह का काम करने की हम लोग भी कोशिश कर रहे हैं.

महिला अस्पताल में हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सेलिब्रेशन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता था. अब जबकि पूरा देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है तो ऐसे में महिला नर्सों ने इस दिवस को सेलिब्रेशन दिवस के स्थान पर सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया, जो निश्चित रूप से सराहनीय है.

Last Updated : May 12, 2020, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details