आजमगढ़: जनपद के महिला अस्पताल में महिला नर्सों ने 'अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस' को सेवा दिवस के रूप में मनाया. महिला अस्पताल में बड़ी संख्या में नर्सों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के सामने दीपक जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे बातचीत की.
ईटीवी भारत से बातचीत में महिला अस्पताल की वरिष्ठ नर्स स्मिता राय ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के बारे में बताते हुए कहा कि जब फ्रांस में महामारी फैली हुई थी और जब अस्पतालों में अंधेरा हो जाता था तो फ्लोरेंस नाइटिंगेल लैंप लेकर मरीजों का उपचार करने जाती थीं. आज जब पूरा देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है तो इन विपरीत परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को सेलिब्रेशन दिवस के रूप में मनाने के बजाय सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है.