उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: प्रधानों की जांच में बरती गई लापरवाही, 11 जांच अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में ग्राम प्रधानों पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं. प्रशासन ने दोषी सभी ग्राम प्रधानों के खिलाफ जांच अधिकारियों की एक टीम बनाकर जांच शुरू कर दी और बड़ी संख्या में प्रधान चिन्हित भी किए गए हैं.

जानकारी देते सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला
जानकारी देते सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला

By

Published : Jan 23, 2020, 5:48 PM IST

आजमगढ़: जनपद में ग्राम प्रधानों के खिलाफ एक नोटिस जारी की गई है. जनपद में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं. इसके बाद प्रशासन ने दोषी सभी ग्राम प्रधानों के खिलाफ जांच अधिकारियों की एक टीम बनाकर जांच शुरू कर दी और बड़ी संख्या में प्रधान चिन्हित भी किए गए हैं. नियुक्त जांच अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट 4 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद जांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता.

जांच अधिकारियों को सौंपी गई नोटिस

  • जिले में ग्राम प्रधानों के खिलाफ एक नोटिस जारी की गई थी.
  • ग्राम प्रधानों के खिलाफ कई दिनों से शिकायतें आ रही थीं.
  • जिले में 11 जांच अधिकारी ऐसे हैं जो निर्धारित समय दो माह अंदर जांच रिपोर्ट प्रशासन को नहीं सौंपे.
  • इन जांच अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है.
  • सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला का कहना है कि जांच अधिकारियों के जवाब के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: निरहुआ का अखिलेश पर तंज, आजमगढ़ की जनता ने जैसा सांसद चुना, वैसा मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details