उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: गैर मान्यता स्कूलों को प्रशासन का डर, डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन - विद्यालयों पर एक लाख के जुर्माने का प्रावधान

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में प्रशासन ने बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया है. प्रबंधक संघ के लोगों ने नोटिस के खिलाफ डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते प्रबंधक संघ के लोग

By

Published : Jul 31, 2019, 12:58 PM IST

आज़मगढ़ः जिले में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया. प्रशासन ने ऐसे स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी कर भारी जुर्माने का एलान किया है. वही इस नोटिस के खिलाफ प्रबंधक संघ के लोगों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनके पास प्राथमिक स्तर कक्षा आठ तक की मान्यता है.

जानकारी देते प्रबंधक गिरिजेश यादव.

क्या है पूरा मामला

  • आजमगढ़ जिला प्रशासन ने बिना मान्यता के संचालित स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया.
  • प्रशासन के आदेश के बाद बीएसए, डीआईओएस ने ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर बन्द करना चालू कर दिया.
  • प्रशासन ने ऐसे विद्यालयों पर एक लाख के जुर्माने का प्रावधान किया है.
  • नोटिस के खिलाफ प्रबंधक संघ के लोगों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
  • स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि उनके पास प्राथमिक स्तर 8 तक की मान्यता है.
  • डीएम ने प्रबंधकों को 30 सितंबर तक का समय दिया कि वह स्कूल की मान्यता के लिए आवेदन कर दें.

प्रशासन जिन स्कूलों को बंद करवाने में लगा हुआ है. उनका उद्देश्य गरीब बच्चों को पढ़ाना और बेरोजगार घूम रहे शिक्षकों को रोजगार देना है. ऐसे में प्रशासन इन लोगों के पेट पर लात मार रहा है.
-गिरिजेश यादव, प्रबंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details