आजमगढ़: जनपद के हॉट स्पॉट क्षेत्र मुबारकपुर में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. मुबारकपुर के जितने भी ग्राहक सेवा केंद्र और बैंक हैं सभी में लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. जिला प्रशासन भले ही इस पूरे इलाके को सील करने का दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही हैं.
डीेएम नागेंद्र प्रताप सिंह मुबारकपुर के पूरी तरह से सील होने का दावा कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने इस पूरे क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित भी किया है. बावजूद इसके मुबारकपुर में बैंकों में भारी भीड़ लग रही है. जिला प्रशासन ने बैंकों पर पुलिसकर्मी तैनात तो किए हैं. ज्यादातर पुलिसकर्मी आराम फरमाते ही नजर आए. वहीं इस पूरे क्षेत्र में लगातार आजमगढ़ की मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी और डीआईजी सुभाष चंद दुबे लगातार दौरा कर रहे हैं.