आजमगढ़: जिले में मंगलवार को नोडल ऑफिसर रंजन कुमार ने तहसील बुढ़नपुर में संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निस्तारण कराना शासन की प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस अवसर पर डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे.
नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने कहा कि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण कराना शासन की प्राथमिकता है. जिसे सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझकर पूरा करें. रंजन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त हुए मामलों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.