उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपराधी कैसे कम करेंगे अपराध, बता रहे हैं एडीजी विजय मौर्य - नोडल अधिकारी एडीजी विजय मौर्य

यूपी की कानून व्यवस्था को चुस्त करने के लिए प्रत्येक जनपद के नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं. आजमगढ़ के नोडल अधिकारी एडीजी विजय मौर्य ने गुरुवार को जिले का निरीक्षण किया.

नोडल अधिकारी एडीजी विजय मौर्य.

By

Published : Oct 24, 2019, 8:30 PM IST

आजमगढ़ः प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में आईपीएस अधिकारियों को नोडल ऑफिसर बनाया है. इसी क्रम में गुरुवार नोडल अधिकारी एडीजी विजय मौर्य ने जनपद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन के निरीक्षण के साथ ही जिले के मंडलीय कारागार पर भी छापा मारा.

नोडल अधिकारी एडीजी विजय मौर्य ने किया जिले का निरीक्षण.

नोडल अधिकारी एडीजी विजय मौर्य ने किया निरीक्षण
जनपद की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने नोडल अधिकारी एडीजी विजय मौर्य ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनपद की जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर फीडबैक प्राप्त किया. साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया.

अपराध घाटे का सौदा
मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजी विजय मौर्य ने कहा कि अपराधियों को जब यह लगेगा कि अपराध घाटे का सौदा है तभी अपराधी अपराध करना बंद करेगा और पुलिस फोर्स इसे घाटे का सौदा बनाकर ही रहेगी.

जब्त किए जाएंगे अपराधियों के सारे पैसे
एडीजी का कहना है कि अपराध से जो भी अपराधी पैसा और संपत्ति अर्जित किए हैं, उनके सारे पैसे और संपत्तियों को जब्त किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें जेल भेजा जाएगा, जिससे आम जनता के बीच पुलिस अपना विश्वास अर्जित कर सकें.

पुलिस बढ़-चढ़ के करे कार्रवाई
वहीं एडीजी का कहना है कि जो भी बड़े अपराधी हैं, उन पर पुलिस चढ़कर कार्रवाई करेगी. साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस टीम को अच्छा कार्य करना चाहिए.

जनता की शिकायतों का जल्द निस्तारण
पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों का जल्द निस्तारण कर दिया जाए. साथ ही उनका कहना है कि शासन ने उन्हें भी 10 प्रार्थना पत्रों की जांच करने के निर्देश दिए है, जिसका पालन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर पहुंचे नोडल अधिकारी, अधिकारियों को दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details