आजमगढ़: निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ. संजय कुमार निषाद जिले में शुक्रवार को प्रेक्षा गृह में मत्स्य पालकों संग बैठक की. इस दौरान संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव में BJP संग जीत को लेकर दावा किया. उन्होंने कहा कि कहा, विपक्षी हर बार की तरह फिर हारेंगे.
संजय निषाद ने वित्त वर्ष 23-24 में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मछुआ कल्याण कोष, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, निषाद राज बोट योजना में आवेदन और मछुआ समाज की अन्य समस्याओं और उनके समाधान को लेकर मत्स्य पालकों के साथ बैठक की. इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा मछुआ समाज के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं का बखान किया. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि विपक्षी दल भले ही निशाना साध रहे हों, लेकिन इन योजनाओं से मछुआ समाज का काफी लाभ हो रहा है. वहीं, केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने को भी इससे जोड़ते हुए कहा कि एक बार फिर पार्टी भोजन की थाली के सहारे लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल करेगी.