आजमगढ़:भोजपुरी फिल्म स्टार व सांसद निरहुआ ने चंदौली जिले में अखिलेश यादव पर दिए अपने बयान को सही ठहराया है. उन्होंने बयान दिया था कि देशभक्त यादव बीजेपी के साथ हैं और बाकी जो बचे हैं वह अखिलेश यादव के साथ हैं. इस पर सांसद निरहुआ ने कहा कि यादवों का इतिहास जानने की जरूरत है, यादव कृष्ण के वंशज हैं जो आदमी अपने धर्म का विरोध करें, राम मंदिर का विरोध करें उसके साथ अगर कोई सामान राग अलापे, तो वह असली यादव हो ही नहीं सकता.
आजमगढ़ के सभी 10 सपा के विधायकों को निकम्मा कहे जाने के सवाल पर निरहुआ ने कहा कि मैं इन दिनों गोपालपुर विधानसभा में शूटिंग कर रहा हूं. वहां पर कई बार से समाजवादी पार्टी के विधायक है. उन्होंने कोई काम नहीं किया है, वहां की जनता अपने विधायक से परेशान है. जनता ने आप को चुना है अगर काम नहीं करेंगे, तो निकम्मे ही कहे जाएंगे.
निरहुआ ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी को भ्रम है कि यादव उनके साथ हैं जबकि जो भटके हुए लोग हैं वहीं, सपा के साथ हैं. सपा के विधायक हिंदू धर्म में पवित्र माने जाने रक्षा कवच(मौली) को कटवाते हैं. जो लोग यह काम करते है वह सभी भटके हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी को देश के लोगों ने चुना है और भाजपा देश के लिए काम कर रही है. भाजपा का विरोध करने वाले अखिलेश के साथ जुड़े लोग देशभक्त कैसे हो सकते हैं.