उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में निरहुआ के बयान से चढ़ा सियासी पारा

जिले में नामांकन के साथ ही केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने उद्घाटन किया है. नगर सिधारी स्थित मऊ रोड पर भाजपा का केन्द्रीय चुनाव कार्यालय खुला है.

etv bharat
नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ

By

Published : Jun 7, 2022, 10:04 PM IST

आजमगढ: जिले में नामांकन के साथ ही केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने उद्घाटन किया है. नगर सिधारी स्थित मऊ रोड पर भाजपा का केन्द्रीय चुनाव कार्यालय खुला है. इस दौरान दिनेश लाल यादव ने जातीय कार्ड खेलने के साथ ही जहां सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाया. वही, दावा भी किया कि चार दिनों के भीतर आजमगढ़ जिले के बडे़ यादव लीडर के साथ ही समर्थक भी भाजपा के साथ दिखेंगें. निरहुआ के बयान के बाद सियासी तापमान गर्म हो गया है.

सिधारी स्थित मऊ रोड पर भारती जनता पार्टी का केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हवन पूजन व गाजे-बाजे के साथ हुआ. इस दौरान निरहुआ ने कहा, कि वे क्षेत्र में जा रहे और अपार समर्थन मिल रहा है. लोग कह रहे है कि हमने अब सबको देख लिया और अब सरकार के साथ जुड़ना चाहते है और कमल खिलाना चाहते है.

निरहुआ के बयान से चढ़ा सियासी पारा

निरहुआ ने कहा कि वे केवल जीतने नहीं बल्कि आजमगढ़ के विकास का मास्टर प्लान लेकर सीएम से मिल भी चुके है. उन्होंने कहा कि इस बार का समीकरण वर्ष 2019 से बिल्कुल अलग है. उन्होंने आगे कहा, कि धर्मेन्द्र यादव को चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं. वे उनके परम मित्र है और वह उनको बहुत अच्छे से जानते भी है.

दिनेश लाल यादव ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, कि अखिलेश यादव, डिंपल यादव, धर्मेन्द्र यादव आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि पूर्वाचल में भी यादव हैं. अगर यादव नाम से ही लड़ना था तो पहले दलित को टिकट न देते. दलित को टिकट दिया तो फिर लड़ने देते. पूरा घूमा फिराकर फिर वही परिवार के दलदल में अपनी पार्टी को फंसा दिया. वह आपकी राजनीति है आप उसे करिये. लेकिन, हमें तो आजमगढ़ में कमल खिलाना हैं.

यह भी पढ़ें-Rajya Sabha Elections in Haryana: अब BJP करेगी विधायकों की बाड़ेबंदी! सभी को चंडीगढ़ बुलाया

दिनेश लाल यादव ने कहा कि उनकी लड़ाई बसपा से है. बसपा का बेस वोट बैंक दलित है इसके साथ ही शाह आलम का जातीय समीकरण भी उनके पक्ष में है. समाजवादी पार्टी से कोई मुकाबला है ही नही. वहीं दिनेश लाल यादव ने बयान दिया कि समाजवादी पार्टी का बेस वोट बैंक यादव उनके साथ जुड़ रहा है. दो से चार दिनों के अंदर आप देखेगें कि आजमगढ़ के बड़े यादव लीडर और समर्थक भाजपा के साथ होगें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details