आजमगढ़: भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने जनपद में 'निरहुआ, द लीडर' फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जा रहा है. निरहुआ की फिल्म में मौका पाने से स्थानीय कलाकार भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
स्थानीय कलाकारों में काफी उत्साह
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजस्थानी कलाकार शालीन शर्मा ने कहा कि हम लोगों की खुशी इस फिल्म में काम करने से और बढ़ जा रही है. मैं काम को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह जनपद के लिए भी खुशी की बात है. स्थानीय कलाकारों के लिए यह एक बहुत बड़ा मंच है.
जिस तरह से लोकसभा चुनाव में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने आजमगढ़ के कलाकारों और जनता से वादा किया था. निश्चित रूप से उन वादों पर वे खरे उतर रहे हैं.
निश्चित रूप से युवाओं के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है. जिस तरह से निरहुआ ने अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया है. निश्चित रूप से हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है.