आजमगढ़: जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए.के मिश्रा ने बताया कि कोरोना के 19 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिले में कुल कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 88 हो चुकी है, जिसमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं नौ मरीज ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं. आजमगढ़ में कोरोना के 77 मामले एक्टिव हैं.
आजमगढ़ में मिले कोरोना के 19 नए मरीज, डॉक्टर भी हुए संक्रमित
आजमगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, शुक्रवार को जिले में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं जिले में अब तक कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोरोना मरीजों के बारे में जानकरी दी
डॉक्टर ए.के मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जनपद के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. आजमगढ़ चिकित्सालय के डॉ. और फार्मासिस्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से जिला अस्पताल की सेवाएं पूरी तरह से रोक दी गई है. जिला प्रशासन का कहना है कि पूरे अस्पताल को सैनिटाइज करने के बाद ही जिला अस्पताल की सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे संक्रमण का खतरा ना उत्पन्न हो सके.