सीओ सगड़ी विजय कुमार ने दी जानकारी आजमगढ़: जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, यह वारदात पास के लगे सीसीटवी कैमरे में कैद हो गई. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार टोटहवा गांव में शुक्रवार को सुबह करीब 8:30 बजे 16 वर्षीय किशोर अपने जनसेवा केंद्र पर बैठा था. तभी नाबालिग की चाची साफी देवी और रीता के बीच मामूली कहासुनी हो गई. इतने में नाबालिग ने अपनी दुकान से लोहे की रॉड लेकर निकला और पीछे से चाची साफी देवी के सिर पर वार कर दिया. साफी देवी को मारता देख आस पास के लोग बचाने के लिए दौड़े.
इसे भी पढ़े-दिनदहाड़े पत्नी की हत्या कर सिर को धड़ से किया था अलग, अब उम्रभर काटेगा जेल
लोगों को अपनी तरफ आता देख अमित वहां से भाग निकला. परिजन गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले आये. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सगड़ी मौके पर पहुंचे और घटना का संज्ञान लिया. सीओ सगड़ी विजय कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-पीलीभीत में सिपाही को मारी गोली: दबिश देने गई टीम पर फायरिंग, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार