उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश की योगी सरकार निरंतर विकास के काम कर रही है: डॉ. एम चुबा आओ - प्रदेश की योगी सरकार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. एम चुबा आओ ने जहां पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सपना है कि देश आत्मनिर्भर बने. इसके लिए हम सबको मिलकर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है.

etv bharat
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. एमचुबा आओ

By

Published : May 23, 2022, 8:36 PM IST

आजमगढ़:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. एम चुबा आओ ने जहां पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोला वहीं, उन्होंने विपक्ष के आकलन कि देश की भी हालत श्रीलंका जैसी हो जायेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका आकलन गलत है. उन्होने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार निरंतर विकास के कार्य कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में भी कमल खिलेगा.

सोमवार को नगर के हर्रा की चुंगी स्थित भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. मनीष त्रिपाठी के आवास पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. एम चुबा आओ ने पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि पूर्व की सरकारों ने देश की आजादी के समय मिले रॉ मैटेरियल का सदुपयोग किया होता तो उससे सर्विस सेक्टर मजबूत होता.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. एमचुबा आओ

इसे भी पढ़ेंःअखिलेश यादव को ओपी राजभर की नसीहत के मायने, सपा से किनारा करने की तैयारी?

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सपना है कि देश आत्मनिर्भर बने. इसके लिए हम सबको मिलकर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है. आजमगढ़ जिले में कमल खिलाने के सवाल पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार प्रदेश में विकास के कार्य कर रही है. रहा सवाल आजमगढ़ का तो यहां के लोग भी अब भाजपा के साथ जुड़ेंगे.

इसके लिए कार्यकर्ताओं को लगाया गया है. जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम यहां भी दिखने लगेंगे. विपक्षी दलों की ओर से भारत की हालत श्रीलंका जैसे होने के सवाल पर उन्होने कहा कि ऐसा नहीं, विरोधी दलों का आकलन गलत है. आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है. अर्थव्यवस्था के बहुत सारे पैमाने है. उन पैरामिटर पर भारत खरा उतर रहा है. अगर ऐसा नहीं होता तो तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष हमारे देश के पीएम मोदी से मिलने के लिए नहीं आते.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details