उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसपी की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने योगी सरकार पर कसे तंज - समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष

आजमगढ़ दौरे के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने बीजेपी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने साल 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा भी किया.

जूही सिंह ने योगी सरकार पर कसे तंज
जूही सिंह ने योगी सरकार पर कसे तंज

By

Published : Dec 2, 2021, 4:59 PM IST

आजमगढ़ः जिले के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्टीय अध्यक्ष जूही सिंह ने प्रदेश में सपा सरकार बनने पर बीजेपी के भ्रष्टाचार और घोटाले की जांच के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के दर्ज फर्जी मुकदमें की जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की डबल इंजन वाली सरकार ने प्रदेश को काफी पीछे कर दिया है. सपा चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन नही करती, बल्कि विकास के लिए गठबंधन करती है. उन्होने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, सीएम के नीचे बैठे लोग रिश्वत ले रहे हैं.

सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी महिलाओं का पहले भी सम्मान करती थी और आज भी सम्मान करती है. महिलाओं को लेकर खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी सजग और संवेदनशील हैं. उन्होने कहा कि आज महिलाओं के ऊपर अत्याचार बढ़े हैं. हाथरस, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी में क्या हो रहा है. ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए. बीजेपी द्वारा यह कहे जाने के सवाले पर कि अगर सपा सरकार आयी तो महिलाओं पर अत्याचार बढ़ जायेंगे के सवाल पर जूही सिंह ने कहा कि वे हमारी सरकार से तुलना न करें तो बेहतर है, हम उनसे काफी आगे थे. कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया. जिसमें 1090, 100 नम्बर प्रमुख था. आज केवल मुख्यमंत्री ने नम्बर ही तो बदले है, मुख्यमंत्री अपनी कोई योजना बता दें तो बेहतर है.

जूही सिंह ने योगी सरकार पर कसे तंज

सपा के छोट-छोटे दलों से गठबंधन के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि गठबंधन लोग शक्तिशाली व्यक्ति से ही करते हैं और सपा का संगठन और पार्टी काफी मजबूत है, बहुत सारे लोग हमारे साथ आये हैं और हमने गठबंधन का धर्म हमेशा निभाया है. हम भाजपा की तरह से चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन नहीं करते, बल्कि विकास के लिए गठबंधन करते हैं. सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दावा किया प्रदेश में सपा की सरकार बन रही है और हम सरकार बनने पर अगले सौ दिनों में भाजपा की डबल सरकार जो प्रदेश को पीछे किया है, उसको कैसे रोकेंगे और रोजगार देगें, महंगाई को रोकेंगे, हम अपना रिपोर्ट कार्ड खुद देंगे. भाजपा के संकल्प पत्र की तरह हमारा घोषणा पत्र झूठा नहीं होगा.

जूही सिंह ने कहा कि सपा कभी भी व्यक्तिगत या सार्वजनिक तौर पर धर्म का सहारा नहीं लेती है. सपा के पास जनता के इतने अधिक मुद्दे चुनाव में जाने के लिए काफी हैं. उन्होने कहा कि वे अयोध्या की बेटी और बलिया की बहू हैं, उनका आजमगढ़ से काफी लगाव रहा है.

सीएम, गृहमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने के सवाल पर जूही सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इन तीन नामों में से किसी ने अपना भी नाम बदला है. उन्होने कहा कि ये इन लोगों की फितरत है और वे कहते रहते हैं. हम इसके बारे में नहीं सोचते, उनकी बातों को सिमित तरिके से सोचते हैं. लेकिन जनता को जबाव चाहिए महंगाई, बेरोजगारी, महिला अत्याचार और अधिकार और भ्रष्टाचार पर. जिसमें सबसे बड़ी योजना पीएम आवास योजना में बिना पैसा दिये दूसरी किस्त नहीं पास हो रही है. खुद सीएम के नीचे बैठे लोग रिश्वत ले रहे हैं, ऐसे नायाब मुख्यमंत्री हैं.

प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों के बारे में सपा सरकार बनने पर जांच कराने के सवाल राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि समय सीमा पर, सारे कानून दायरे पर इसकी जांच करायेगी, सपा कार्यकर्ताओं पर लगे फर्जी मुकदमे, सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ताओं को जेल भेजे जाने की जांच करायेगी. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरह नाटक नहीं करेगी.

इसे भी पढ़ें- शाकुंभरी विश्वविद्यालय के शिलान्यास में शाह की दहाड़: अपराधमुक्त हुआ यूपी, गुंडाराज खत्म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ द्वारा जनपद को विश्वविद्यालय देने के बाद जिले की पहचान बदलने के सवाल पर जूही सिह ने कहा कि उन्होने विश्वविद्यालय नहीं दिया, दूसरी बात यह कि यह प्रचारकों की पार्टी है, इनका जन्म ही प्रचार से होता है, प्रचार में सबसे अहम बात यह है कि झूठ बोलना केसे सीखो और विभिन्न प्रचार के माध्यमों को अपने कब्जे में कैसे करना सीखें, लेकिन जनता अब सब कुछ जानती है. जब आजमगढ़ में एक ईंट रख लेगें तब बात करेगें. अभी तो प्रदेश में ही एक ईट नहीं रखे है, केवल शिलान्यास ही कर रहे हैं. उन्होने कहा कि अखबारों में निकला है कि मुख्यमंत्री को और सुरक्षा की जरूरत है, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री इतने असुरक्षित हैं तो हम और आप कितने असुरक्षित होंगे. ये अंदाजा लगाया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details