उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने बीजेपी पर कसे तंज - आजमगढ़ का समाचार

समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह प्रदेश में लगातार जनसंवाद यात्रा कर रही हैं. इस दौरान वे जनसंवाद यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता को सरकार की जनविरोधी, महिला विरोधी नितियों से अवगत करा रही हैं.

जूही सिंह ने बीजेपी पर कसे तंज
जूही सिंह ने बीजेपी पर कसे तंज

By

Published : Dec 19, 2021, 11:00 PM IST

आजमगढ़ः समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह प्रदेश में लगातार जनसंवाद यात्रा कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंवाद यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता को सरकार की जनविरोधी और महिला विरोधी नीतियों से अवगत कराया जा रहा है.

सपा नेता जूही सिंह का कहना है कि सरकार की योजनाएं जमीन पर नहीं पहुंच पा रही है. प्रदेश और केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार संवेदनहीन है. बीजेपी एसपी की लोकप्रियता से डर गई है. यही वजह है कि सपा के नेताओं के घर रेड पड़ रहे हैं. इससे पहले भी सपा नेताओं पर लगातार मुकदमा लिखने और जेल भेजने का काम इस सरकार ने किया है. प्रदेश की जनता आक्रोश में है. प्रदेश की योगी सरकार को अत्याचारी सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि काले झंडे दिखाने पर जेल भेजा जा रहा है. किसान आंदोलन करने वालों को कुचला जा रहा है. यह अत्याचारी सरकार है और यही इस सरकार की फितरत है. यह सरकार सिर्फ बात करती है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- सीएम योगी खुद सुन रहे मेरे फोन की रिकॉर्डिंग

उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाये. सपा नेता जूही सिंह का कहना है कि संवेदनहीन सरकार के चेहरे का नकाब हट रहा है. सरकार कानून-व्यवस्था की बात तो करती है पर विश्वास नहीं करती. लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा कहां है. सीएम और उनकी सरकारी मशीनरी सतही कार्रवाई कर पीठ थपथपा रही है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हाल बदतर हो गई है. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में रेप की घटनाएं हो रही हैं. पीएम जिस तरह से टिप्पणी कर रहे हैं, इससे पीएम को कोई सीरीयसली नहीं लेता है. अपने ट्विटर हैंडल से झूठा दुश्प्रचार कर रहे हैं. इस तरह की टिप्पणी से उनका चेहरा उजागर होता है. हम चुनाव लड़ रहे हैं और प्रदेश की जनता हमारी सरकार को बनाना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details