आजमगढ़ः समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह प्रदेश में लगातार जनसंवाद यात्रा कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंवाद यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता को सरकार की जनविरोधी और महिला विरोधी नीतियों से अवगत कराया जा रहा है.
सपा नेता जूही सिंह का कहना है कि सरकार की योजनाएं जमीन पर नहीं पहुंच पा रही है. प्रदेश और केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार संवेदनहीन है. बीजेपी एसपी की लोकप्रियता से डर गई है. यही वजह है कि सपा के नेताओं के घर रेड पड़ रहे हैं. इससे पहले भी सपा नेताओं पर लगातार मुकदमा लिखने और जेल भेजने का काम इस सरकार ने किया है. प्रदेश की जनता आक्रोश में है. प्रदेश की योगी सरकार को अत्याचारी सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि काले झंडे दिखाने पर जेल भेजा जा रहा है. किसान आंदोलन करने वालों को कुचला जा रहा है. यह अत्याचारी सरकार है और यही इस सरकार की फितरत है. यह सरकार सिर्फ बात करती है.