आजमगढ़: जिले में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के समर्थन पर चुनाव प्रचार करने समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रवक्ता जूही सिंह पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजमगढ़ समाजवादी पार्टी की आत्मा में बसता है. हम इस चुनाव को जीतेगें. प्रदेश में कई स्थानों पर हुई हिंसा के बाद सरकार की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए जूही सिंह ने कहा कि बिना कानून का पालन करते हुए लोगों के घर गिराने के फैसले पर सरकार को सोचना चाहिए. इससे बहुत ही गलत मैसेज जा रहा है.
समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है. इसमें महिलाओं, युवाओं और कार्यकर्ताओं की एक बड़ी भूमिका भी है. आजमगढ़ हमेशा से समाजवादी पार्टी का मजबूत किला रहा है. यहीं नहीं हमारी आत्मा में भी आजमगढ़ बसता है और हम चुनाव जीतेगें. इससे पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सांसद यहां से चुने गए है, तो यह सीट हमारी है. उन्होंने कहा कि पांच साल और उससे पहले केन्द्र में भाजपा की सरकार रही. लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का एलाइमेंट, लैंड एकोजिसन, बनाना और शिलापट्ट हमारे राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया. मेडिकल कॉलेज के साथ ही 24 घंटे बिजली भी हमारी सरकार ने ही दी है.