उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम बोले 'जंगलराज की चपेट में प्रदेश' - यूपी अपराध समाचार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होने योगी सरकार में प्रदेश में जंगल राज होने की बात कही.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम.

By

Published : Aug 2, 2019, 1:07 AM IST

आजमगढ़:समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में पूरे प्रदेश में अराजकता की स्थिति है. इस कारण जनता को न्याय नहीं मिल पा रहा है. भाजपा की इन्हीं नीतियों के विरोध में आगामी 9 अगस्त को समाजवादी पार्टी प्रदेश के सभी जनपदों में धरना प्रदर्शन करेगी.

बीजेपी पर बरसे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम.

बीजेपी पर बरसे सपा प्रदेश अध्यक्ष-

  • नरेश उत्तम ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता अपने को सुरक्षित नहीं समझ रही है.
  • समाज के सभी लोग महिला किसान नौजवान व्यापारी दहशत में हैं.
  • पूरे प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है और हत्याओं का दौर चल रहा है.
  • सबसे दुखद बात यह है कि इन हत्याओं का संज्ञान भी प्रदेश सरकार नहीं ले रही है.
  • समाजवादी पार्टी की सरकार में जितने भी काम हुए हैं, उन कामों पर बीजेपी सरकार अपने नाम का टैग लगा रही है.
  • उन्नाव में रेप पीड़िता को न्याय नहीं मिल पा रहा है और उसका पूरा परिवार समाप्त हो गया.

आजम का किया बचाव-

  • रामपुर सांसद आजम खान को जानबूझकर टारगेट कर परेशान और अपमानित किया जा रहा है.
  • पुलिस जानबूझकर उनके ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाकर उन्हें प्रदेश सरकार की शह पर अपमानित कर रही है.

भाजपा सिर्फ डंका पीट रही है. जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं कर रही है. प्रदेश की भाजपा सरकार कि इन्हीं नीतियों के विरोध में समाजवादी पार्टी आगामी 9 अगस्त को प्रदेश के सभी जनपदों में प्रदेश सरकार के विरोध में विरोध प्रदर्शन करेगी.

-नरेश उत्तम, प्रदेश अध्यक्ष, सपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details