आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव की तिथि जारी होते ही सभी पार्टीयों में हलचल शुरू हो गयी है. वहीं भाजपा के कई संगठन नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुट गए हैं. भाजपा सपा के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ से रामदास वेदांती 19 मार्च को नमो अगेन कैंपेन की शुरुआत करेंगे.
आजमगढ़ : 'नमो अगेन' करेगा कैम्पेन, 19 मार्च को आएंगे रामदास वेदांती
उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण सीटों में शुमार और मुलायम सिंह यादव के संसदीय सीट आज़मगढ़ पर भाजपा की निगाह है. क्योंकि अब यह से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गयी हैं. इस सीट को जीतने और नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए भाजपा के विभिन संगठन जुट गए हैं.
उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण सीटों में शुमार और मुलायम सिंह यादव के संसदीय सीट आज़मगढ़ पर भाजपा की निगाह है. क्योंकि अब यह से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गयी हैं. इस सीट को जीतने और नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए भाजपा के विभिन संगठन जुट गए हैं. इसी क्रम में नमो अगेन के रामदास वेदांती का आगमन 19 मार्च को आज़मगढ़ से होगा, जिसमें वह यहां की जनता से भाजपा को जिताने और फिर से सरकार बनाने का निवेदन करेंगे.
गोरकछ प्रान्त की प्रमुख प्रतिमा सिंह ने बताया कि आजमगढ़ में 19 मार्च को रामदास वेदान्ती का आगमन होगा और यह जिले के लिए गौरव की बात है. वहीं इससे राजनीति पर भी व्यापक असर पड़ेगा. वहीं अशोक सिंह ने कहा कि नमो अगेन नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है. इस कार्यक्रम के लिए एक हफ्ते पूर्व से गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है.