आजमगढ़:समाजवादी पार्टी नेता अबू आसिम आजमी शनिवार को योगी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता ने विकास के नाम पर नहीं, बल्कि धर्म के नाम पर वोट दिया है. कोरोना काल में प्रदेश की जनता को अस्पतालों में दवा और ऑक्सीजन नहीं मिल पाया. चुनाव में ऐसे मुद्दे बनाए गए, जिससे लोगों के जज्बात भड़काए जा सकें.
संबोधित करते समाजवादी पार्टी नेता अबू आसिम आजमी आजमी ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में सपा को कामयाबी मिली है, इस बार सीटें बढ़ी हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ संसदीय सीट से इस्तीफा दिये जाने के सवाल पर सपा नेता अबू आसिम आजमी ने कहा अखिलेश को आजमगढ़ से बहुत लगाव है. आजमगढ़ में विकास हुआ है. जिले की सभी 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव जीती है.
बीजेपी पर अबू आसिम आजमी बरसे कश्मीर फाइल्स पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है. यदि कश्मीर फाइल्स दिखाना है, तो गुजरात फाइल्स भी दिखाएं. भाजपा का मकसद मुसलमानों के लिए हिंदुओं में नफरत भरना है. आजमगढ़ में अबू आसिम आजमी ने कहा कि पूरे देश में एक मैसेज चल रहा कि मुसलमान अछूत हैं. यदि चुनावी सभाओं में मुसलमान साथ खड़ा है, तो बहुमत का वोट नहीं मिलेगा.
उन्होंने कहा कि इसी कारण मैं चुनाव में प्रचार से दूर रहा. यदि चुनाव प्रचार करता, तो जबरदस्ती भाजपा पोलराइज करने का प्रयास करती. अहमदाबाद के बम ब्लास्ट में कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक साथ 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है. चुनाव आएगा तो इसका फायदा बीजेपी पोलराइज करके लेगी. कोर्ट, ईडी, इनकम टैक्स, जज सब साहब के हाथ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप