आजमगढ़:सीएए को लेकर मौलाना मोहम्मद जवाहर बाग में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने मंगलवार देर रात धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आजादी की मांग. साथ ही नारे लगाते हुए केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग की.
सीएए से हिंदुओं को नागरिकता मिल जाएगी, मुस्लमान होंगे प्रभावित: मुस्लिम महिला - आजमगढ़ में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन
यूपी के आजमगढ़ में मंगलवार देर रात सीएए के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया. महिलाओं ने केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग की.
मुस्लिम महिला बोली, हिंदुओं को मिल जाएगी नागरिकता
प्रदर्शनकारी महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब तक कानून वापस नहीं लेते, हम लोघ धरना खत्म नहीं करेंगे. महिला ने कहा कि मुसलमानों के पास प्रूफ नहीं है. यह सिर्फ मुस्लिम महिलाओं का ही मुद्दा नहीं है. सरकार के इस कानून से मजबूर होकर नकाब वाली लड़कियों को देर रात सड़क पर आना पड़ रहा है. हमें धक्के खाने पड़ रहे हैं. महिला ने कहा कि हिंदुओं को तो नागरिकता मिल जाएगी. मुस्लिम समाज इस कानून से बहुत प्रभावित होगा. इसलिए हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है. जो भी लोग इसे हवा दे रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.