आजमगढ़: जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के चिरकिहिट गांव में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. इस गांव में बुधवार देर रात त्रिशूल गाड़कर मुस्लिम और धर्मगुरुओं की फोटो लगाकर हिंदू समाज के लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बरगलाया जा रहा था. इसके लिए बकायदा तैयारियां भी की गईं थी. इस पूरे कार्यक्रम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुक देने के लिए कव्वाली का भी आयोजन किया गया. कव्वाली को करने के लिए बलरामपुर के गायक फरीद अहमद को बुलाया गया था. कार्यक्रम के बहाने उपस्थित जनता को हिंदू धर्म की कमियां बताकर मुस्लिम धर्म को अच्छा बताया जा रहा था और लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बरगलाया जा रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों में 16 पुरुष और दो महिलाएं हैं.
घर के अंदर मजार बनाकर कराया जा रहा था धर्मांतरण
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर कुल 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. चिरकिहिट गांव निवासी अवधेश पासी के घर धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से इकठ्ठे हुए थे. इस गिरोह का सरगना सिकंदर पुत्र सज्जाद आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव निवासी है. इसके द्वारा अवधेश पासी के घर पर मजार स्थापित कर धार्मिक चिन्ह लगाकर तकरीर की जा रही थी. बीमारी ठीक करने और अन्य लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश हो रही थी. गिरफ्तार किए गए आरोपी आजमगढ़, मऊ, गोंडा, बलरामपुर जिलों के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपी धर्मांतरण कराने के साथ लोगों को पैसे की भी लालच दे रहे थे. हालांकि पुलिस की छापेमारी की सूचना मिलते ही कई आरोपी फरार हो गए हैं.