आजमगढ़: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने 13 महीने पहले जेल भेज दिया था. जेल से छूटने के बाद पति ने अपनी पत्नी को जिंदा तलाश निकाला. उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. उसने जब यह साक्ष्य उसने पुलिस को दिए तो हर कोई हैरान रह गया.
जानकारी के मुताबिक, जीयनपुर कोतवाली के मसोना सुखपुर गांव निवासी दीपू की शादी वर्ष 2019 में मऊ जिले की रुचि से हुई थी. दोनों के बीच तकरार होती रहती थी. एक दिन रुचि ससुराल से अचानक लापता हो गई. इसकी शिकायत दीपू ने जीयनपुर कोतवाली में दर्ज कराई थी. दूसरी तरफ रुचि की मां माया देवी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई की बेटी को पति दीपू, ससुर राजेंद्र, जेठानी विनीता दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. उसका अपहरण कर हत्या कर लाश गायब कर दी गई है.