आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना के अंतर्गत नरौली में 14 फरवरी की रात को शहर युवा प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस प्रॉपर्टी डीलर के मौत के कारण का पता लगा रही थी. इस कड़ी में पुलिस के एक सीसीटीवी हाथ लगा है, जिसमें यह पता चला है कि प्रॉपर्टी डीलर की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि उसने आत्महत्या की थी.
पुलिस ने बताया कि मृतक राकेश सिंह उर्फ टुनटुन सिंह का वर्ष 2015 से नरौली क्षेत्र निवासी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन 2020 में दोनों की अलग-अलग शादी हो गई. जिसके बाद दोनों की बातचीत बंद हो गई. शादी के दो-तीन महीने बाद ही डीलर ने अपनी प्रेमिका को कॉल किया और उससे माफी मांगते हुए फिर से संबंध स्थापित करने का प्रयास किया. महिला ने अपने वैवाहिक जीवन को देखते हुए मना कर दिया. लेकिन, टुनटुन निरंतर संबंध बनाने का प्रयास करने का प्रयास करता रहा और उसे अपने पति को छोड़ने का दबाव बनाने लगा.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आगे बताया कि टुनटुन सिंह ने जनवरी 2022 में प्रेमिका की चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग उसके पति के फोन पर भेज दिया गया था, जिससे महिला के वैवाहिक जीवन में भी तनाव दरार आ गया था. इसके बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन टुनटुन अपनी प्रेमिका से नरौली मोहल्ले में लगभग शाम 7 बजे पहुंचकर जबरदस्ती मिलने का दबाव बना रहा था. जब प्रेमिका ने उसे मिलने से मना कर दिया तो उसने प्रेमिका को उसके घर में घुसकर परिजनों को सब कुछ बताने की धमकी देने लगा. इसके बाद उस महिला ने उसका फोन कट कर दिया, जिसके बाद उसके घर के पास कार में बैठे टुनटुन ने तमंचे से हवाई फायरिंग की और थोड़ी दूर जाकर उस अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली.
यह भी पढ़ें:पैसों के लिए युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा
वहीं दूसरी तरफ महिला तंग आकर टुनटुन के भाई प्रभाकर व राजीव सिंह को फोन कर सारी बात बताई. मामले की जानकारी होने के बाद प्रभाकर और राजीव सिंह मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने कार की ड्राइविंग सीट पर टुनटुन को मृत अवस्था में पाया. जांच में पता चला कि घटना के समय टुनटुन अपनी कार में अकेला था. वहीं पुलिस ने इस मामले में पुलिस को गुमराह कर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले टुनटुन के भाई के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. वहीं घटना में प्रयुक्त तमंचा को ठिकाने लगाने वाले राजीव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.