आजमगढ़: जीजा की हत्या के बाद खून से लथपथ तड़पती रही बहन, हवस मिटाता रहा भाई - आजमगढ़ हत्या
हवस की हैवानियत व्यक्ति को किस तरह अंधा बना सकती है यह आजमगढ़ में देखने को मिला. यहां नजीरूद्दीन नाम के एक सख्स ने अपनी फूफी की बेटी और भांजी के साथ इस कदर हैवानियत को अंजाम दिया की आप की रूह कांप जाएगी.
आजमगढ़ः मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक ममेरा भाई नजीरूद्दीन फुफेरी बहन के पति की हत्या करता है और बहन के साथ दुष्कर्म करता है. बहन से पेट नहीं भरता तो 10 साल की बहन की बेटी के साथ भी दुष्कर्म करता है. मामले में युवक तीन लोगों की हत्या कर देता है और दो लोगों को घायल कर फरार हो जाता है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जीजा की हत्या करने के बाद बहन और उसकी बेटी खून से लथपथ तड़प रही थी, लेकिन उसी का अपना उनके साथ दुष्कर्म कर रहा था. यही नहीं अपनी सगी भाभी को घटना दिखाने के लिए आरोपी ने वीडियो भी बनाया था. वहीं जब भाभी ने फटकार लगाई तो मोबाइल को नदी में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है.
एक हफ्ते तक पुलिस की पकड़ से दूर रहा आरोपी
मुबारकपुर थाना क्षेत्र में 24 नवम्बर की रात एक महिला का नग्न शव मिला था. पास में ही उसके पति और 4 माह की मासूम की लाश मिली थी. वहीं इस घटना में मृतक की 10 साल की बेटी और 4 साल का बेटा घायल हो गये थे. मौके पर पहुंची पुलिस को घर का सामान बिखरा मिला था, लेकिन कुछ अन्य साक्ष्यों को देखते हुए पुलिस को समझ आ गया कि यह मामला लूट का नहीं है, बल्कि दुष्कर्म का है. इस दौरान फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर रहा.
रात को मृतकों की कब्र पर जाता था आरोपी
पुलिस जांच में पता लगा कि गांव का एक युवक कई दिन से घर से बाहर नहीं निकल रहा और रात में मृतकों के कब्र पर जाता है. यहीं नहीं घटना वाले दिन वह मौके पर मौजूद था, लेकिन जब पुलिस का खोजी कुत्ता पहुंचा तो वह भाग गया. इसके बाद पुलिस की शक की सुई उस युवक की तरफ घूमी और युवक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया. इस बीच मृतक की पुत्री जब ठीक हुई तो नजीरूद्दीन का नाम लिया इसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया.
ईंट से कूच कर पहले पति को मारा फिर बेटी और पत्नी को
आरोपी के मुताबिक उसने पहले एक दुकान से कुछ सामान खरीदा, फिर महिला के घर गया. घर में घुसते ही पहले महिला के पति पर ईंट से हमला किया और जब वह मर गया, तो उसने महिला पर ईंट से प्रहार किया. वह खून से लथपथ तड़पती रही, इस दौरान उसने उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया जब उसकी बेटी ने चोर-चोर कहकर शोर किया, तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया और बाद में उसे भी हवस का शिकार बनाया. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका, इसके बाद उसने चार साल के बेटे को भी घायल कर दिया.
घटना का आरोपी ने बनाया वीडियो
आरोपी युवक ने पूरी वारदात का एक वीडियो भी बनाया. उसने वीडियो यह बताने के लिए बनाया कि जब वह घर से बाहर निकला तो पति को छोड़ कर घर के सभी लोग जिंदा थे. आरोपी युवक करीब तीन घंटे तक पीड़ितों के घर पर रहा. घर से बाहर निकल कर उसने महिला के कपड़े दूर फेंक दिए.
आरोपी अपने घर पहुंच कर वीडियो को अपनी भाभी को दिखाया जब भाभी से फटकार मिली तो आरोपी ने मोबाइल को तोड़ नदी में फेंक दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर महिला के कपड़े तो बरामद कर लिए, लेकिन मोबाइल की तलाश गोताखोर कर रहे हैं. अब आरोपी का कहना है कि उसे घटना का अफसोस है, रात में कब्र पर जाने की बात पर बताया कि मृतका उसकी फुफेरी बहन थी इसीलिए वह हर रात उसकी कब्र पर जाता था.