उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घूस न मिलने पर चौकी प्रभारी पर लगा आर्किटेक्ट की हत्या का आरोप, सस्पेंड - पुलिस पर हत्या का आरोप

आजमगढ़ पुलिस पर एक आर्किटेक्ट की हत्या (murder in Azamgarh) का आरोप लगा है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv Bharat
murder in Azamgarh

By

Published : Dec 31, 2022, 7:10 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 9:31 PM IST

घटना की जानकारी देते एसपी सिटी शैलेंद्र लाल

आजमगढ़ःजिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ में पुलिस पर आर्किटेक्ट की हत्या का आरोप (murder in Azamgarh) लगा है. परिजनों का आरोप है कि जीयनपुर कोतवाली के चौकी प्रभारी ने पीट-पीटकर हत्या किया है. ग्रामीणों के अनुसार, जीयनपुर कोतवाली के चौकी प्रभारी किसी मामले को लेकर आर्किटेक्ट को चौकी पर चलने का दबाव बना रहे था. आर्किटेक्ट के मना करने पर चौकी प्रभारी धमकी देकर चले गए. इसके कुछ देर बाद आर्किटेक्ट लापता हो गया और शनिवार को उसका शव एक घर के पास ही स्थित एक मंदिर के बगल में मिला. परिजनों ने पुलिस चौकी के प्रभारी लाल बहादुर पर उत्पीड़न व धन उगाही का आरोप लगाया है.

मृतक के भाई का आरोप है कि चौकी प्रभारी लाल बहादुर किसी मामले को रफा-दफा करने के लिए पैंसे की मांग कर रहा था. पैसे के लिए चौकी प्रभारी ने रात में कआ चक्कर लगाए और पैसा न मिलने पर अगली सुबह देख लेने की धमकी देकर चला गया. वहीं, ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मृतक आर्किटेक्ट फिरोज के शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने उसकी पिटाई की है जिससे उसकी मौत हो गई है.

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मृतक आर्किटेक्ट फिरोज (47) नगर पंचायत के गुरु गोविंद नगर निवासी था. शनिवार को उसका शव मंदिर के निकट मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं, कुछ लोगों ने जीयनपुर कोतवाली के चौकी प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाया है, जिसे संज्ञान में लेते हुए निलंबित कर दिया गया है. एसपी सिटी ने निष्पक्ष जांच की बात कही है.

वहीं, गांव के कुछ लोगों का ये भी कहना है कि मृतक फिरोज का लाटघाट निवासी एक युवती से प्रेम-प्रसंग का मामला भी चल रहा था. इधर कुछ दिनों से दोनों में अनबन हो गई तो प्रेमिका ने अजमतगढ़ पुलिस चौकी में प्रेमी फिरोज के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दे दी. तहरीर मिलने के बाद अजमतगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी ने जांच करने के बजाय अवैध धन वसूली करने के लिए फिरोज के घर पर पहुंचकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा और मामले को रफा दफा करने के लिए पैसे की मांग करने लगा. बता दें कि पुलिस मामले प्रेम-प्रसंग के बिंदु को लेकर भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंःअधिवक्ताओं ने मोहनलालगंज में नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप

Last Updated : Dec 31, 2022, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details