आजमगढ़: सरकार जहां एक तरफ देश को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चला रही है, वहीं जिले के शहरवासी गलियों में कूड़ा न उठने से परेशान नजर आ रहे थे. इन परेशानियों को दूर करने के लिए नगरपालिका ने नई पहल की है. गलियों को स्वच्छ रखने के लिए अब जिले में ई-रिक्शा का प्रयोग होगा.
जानें क्या है नगरपालिका की नई पहल-
- प्रधानमंत्री स्वछता मिशन के अंतर्गत आजमगढ़ नगरपालिका की चेयरमैन शीला श्रीवास्तव ने एक नई पहल की है.
- गलियों को स्वच्छ रखने के लिए ई-रिक्शा और टाटा मैजिक का उद्घाटन किया गया है.
- वाहन शहर के गलियों के कचरे को साफ करने और लोगों को इन कचरों से होने वाली परेशानियों से दूर रखने का कार्य करेंगे.
- बड़े वाहन जहां नहीं पहुंच पाते हैं, वहां ये गाड़ियां कूड़ा लेने जाएंगी.