उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: अब गलियों को साफ रखेंगे ई-रिक्शा, नगरपालिका ने की पहल - आजमगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के नगरपालिका ने स्वच्छता को लेकर एक नया कदम उठाया है. शहर की गलियों को साफ रखने के लिए नगर पालिका ने ई-रिक्शा और टाटा मैजिक का उद्घान किया है.

शहर की गलियों को साफ रखने के लिए नगरपालिका ने शुरू की नई पहल.

By

Published : Jul 26, 2019, 7:59 PM IST

आजमगढ़: सरकार जहां एक तरफ देश को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चला रही है, वहीं जिले के शहरवासी गलियों में कूड़ा न उठने से परेशान नजर आ रहे थे. इन परेशानियों को दूर करने के लिए नगरपालिका ने नई पहल की है. गलियों को स्वच्छ रखने के लिए अब जिले में ई-रिक्शा का प्रयोग होगा.

शहर की गलियों को साफ रखने के लिए नगरपालिका ने शुरू की नई पहल.

जानें क्या है नगरपालिका की नई पहल-

  • प्रधानमंत्री स्वछता मिशन के अंतर्गत आजमगढ़ नगरपालिका की चेयरमैन शीला श्रीवास्तव ने एक नई पहल की है.
  • गलियों को स्वच्छ रखने के लिए ई-रिक्शा और टाटा मैजिक का उद्घाटन किया गया है.
  • वाहन शहर के गलियों के कचरे को साफ करने और लोगों को इन कचरों से होने वाली परेशानियों से दूर रखने का कार्य करेंगे.
  • बड़े वाहन जहां नहीं पहुंच पाते हैं, वहां ये गाड़ियां कूड़ा लेने जाएंगी.

तीन टाटा ऐस, पांच ई-रिक्शा और एक लाइट वाहन मिला है. अभी कई अन्य वाहन आने बाकी हैं. इन वाहनों की मदद से गलियों से सही समय पर कचड़ा उठा लिया जाएगा और जहां सरकारी कर्मचारी हाथ गाड़ी लेकर बार-बार कचरे को साफ करने जाते हैं, इससे उनको छुटकारा मिलेगा.
-हनी श्रीवास्तव, प्रतिनिधि नगरपालिका चैयरमैन

-

ABOUT THE AUTHOR

...view details