उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी का शूटर गिरफ्तार, आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी पुलिस

आजमगढ़ में शुक्रवार की सुबह माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बदमाश काे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आजमगढ़ में मुठभेड़ में शूटर घायल.
आजमगढ़ में मुठभेड़ में शूटर घायल.

By

Published : Mar 17, 2023, 12:40 PM IST

आजमगढ़ :माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पैर में गाेली लगी है. उसे इलाज के लिए ‌अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस बदमाश के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.

एसपी अनुराग आर्य ने बताया‌ कि मेंहनगर थाना पुलिस शुक्रवार की सुबह क्षेत्र में गश्त पर थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हटवा गांव के पास माफिया मुख्तार का शूटर आने वाला है. इस सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई. इसके बाद हटवा गांव के पास चेकिंग शुरू कर दी गई. इस दौरान बाइक सवार एक बदमाश आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा. अचानक वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर गिर गया. इसके बाद उसने तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी.

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करनी शुरू कर दी. बदमाश के पैर में गोली लगी. इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और तत्काल इलाज के लिए सीएचसी मेंहनगर भेजा. प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायल बदमाश की पहचान माफिया मुख्तार के शूटर झीनक उर्फ सत्यनरायण यादव निवासी मिश्रवली थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर के रूप में की गई. पुलिस ने उसके पास से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद किया है.

यह भी पढ़ें :रेकी करने के बाद मोबाइल टावर से बैटरी चुराता था गैंग, 15 चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details