आजमगढ़:जिले के तरवा थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में हुई मजदूर की हत्या और गैंगस्टर के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में बाहुबली मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से वर्चुअल पेशी हुई. कोर्ट में मंगलवार को तरवां थाने के पूर्व एसओ अनिल चंद तिवारी पेश हुए और गवाही की प्रक्रिया चली. गवाही पूरी नहीं होने के कारण कोर्ट ने अगली तारिख 17 अगस्त को मुकर्रर की है.
गौरतलब है कि, वर्ष 2014 में आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के ऐरा कला गांव में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में एक मजदूर की मौत हो गई थी. इस मामले में मुख्तार अंसारी सहित 11 आरोपी हैं. इस मामले में मुख्तार अंसारी पर षडयंत्र रचने का आरोप लगा था. मुख्तार के साथ इस मामले में राजेन्द्र पासी, श्याम बाबू पासी, हरिकेश यादव, राजेश सिंह, मोहन पासी, राजन पासी, अभिलेष मिश्र, पंकज यादव, उमेश सिंह और अनुज कनौजिया शामिल थे. लेकिन अभी भी मुख्तार का सहयोगी अनुज कन्नौजिया फरार चल रहा है. जिसकी पत्रावली पुलिस ने अगल कर दिया था.